सुलतानपुर: जिला कृषि अधिकारी कोर्ट में तलब, जानें मामला
सुलतानपुर, अमृत विचार। कूटरचित दस्तावेज के सहारे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाये जाने के मामले में न्यायाधीश संतोष कुमार ने जिला कृषि अधिकारी को कोर्ट में बुधवार को व्यक्तिगत रूप से अभिलेखों के साथ तलब किया है।
धम्मौर थानाक्षेत्र के सोनबरसा निवासी दलसिंगार सिंह ने गांव की इनदूबाला सिंह उर्फ इन्दू सिंह, कमला सिंह व कमला देवी पर बिना कोई कृषि भूमि के कूटरचित दस्तावेज के सहारे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को गबन करने का आरोप लगाते हुए बीते साल कोर्ट के जरिये केस दर्ज कराया था।
कोर्ट से आरोपी इन्दूबाला सिंह की अंतरिम जमानत मंजूर की जा चुकी है। नियमित जमानत पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने तथ्यों की स्पष्ट जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी को 29 मई को दस्तावेज के साथ तलब किया है।
यह भी पढ़ें:-Video: लखनऊ में 44 डिग्री पहुंचा तापमान, झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल
