लखनऊ: विद्युत उपकेंद्र पर भीड़ का हमला, कर्मचारियों को पीटा, जेई ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ी मांग और तेज धूप ट्रांसफामर्रों का भी दम निकालने लगी है। गर्मी और लोड़ बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर धड़ाम होने के साथ फाल्ट भी बढ़ गए हैं। बिजली गुल होने से बेहाल लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है।
सोमवार शाम को बिजली कटौती की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने राजाजीपुरम उपकेंद्र पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीट दिया। इसके अलावा फैजुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों की अभद्रता से नाराज लोगों ने मार्च निकालकर प्रदर्शन किया।
राजाजीपुरम (ओल्ड) में रविवार रात 1:30 बजे 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर का तेल बह गया। इससे मीना बेकरी, एमआईएस चौराहा, सी-ब्लॉक सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। काफी देर तक बिजली नहीं आई तो गर्मी से बेहाल 200 से अधिक लोग राजाजीपुरम उपकेंद्र पहुंच गए।
भीड़ ने जूनियर इंजीनियर के कमरे का ताला तोड़कर कम्प्यूटर, एसी क्षतिग्रस्त करने के साथ सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले। वहां मौजूद कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की तो भीड़ हमलावर हो गई। भीड़ ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के साथ कक्ष में रखीं कुर्सी-मेज और बाथरूम में भी तोड़फोड़ कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां पटकी तब लोग वहां से भागे। इंस्पेक्टर कैलाश दुबे ने बताया कि जेई शैलेष सिंह की शिकातय पर 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी।
फैजुल्लागंज में भी बिजली कटौती, लो-वोल्टेज और बिजली कर्मियों की अद्रता से नाराज लोगों ने पैदल मार्च निकाला। सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी उपकेंद्र की दोपहर दो बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई, इससे केशवनगर, भरत नगर, इंद्रपुरी, नया पुरवा सहित बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। परेशान लोगों ने कई बार उपकेंद्र पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई। किसी तरह बिजलीकर्मियों ने शाम 7.15 बजे फाल्ट दुरुस्त कर बिजली चालू की।
हजरतगंज, प्रियदर्शनी कालोनी, फैजुल्लागंज, आलमबाग, राजाजीपुरम, चौक, शास्त्री नगर समेत कई मोहल्लों की बिजली सोमवार को घंटों लाइट गुल रही। दोपहर में हजरतगंज हलवासिया मार्केट के पास बिजली का एक बाक्स फुंक गया। पांच मिनट तक बॉक्स से धमाकों के साथ लपटें उठती रहीं। इसके बाद बिजली गुल हो गई। दहशत में बाक्स के पीछे बनी दुकानों के शटर गिराकर दुकानदार भाग गए। एक घंटे बाद आपूर्ति शुरू हुई।
उधर, भिडिंया टोला, छपरतल्ला, पुराना महानगर में बिजली की आंख मिचौली दिन भर जारी रही। जानकीपुरम सेक्टर एच ,सरस्वतीपुरम, इंजीनियरिंग कॉलेज के बटहा के पास लो वोल्टेज की समस्या देर शाम तक बनी रही। अहिबरनपुर का कर्बला ढाल, मदेह गंज, खदरा, सहितक्षेत्रों में लोवोल्टेज से लोग परेशान होते रहे। मलिहाबाद और मोहनलालग गंज भी बिजली आपूर्ति प्रभावित होन से लोग परेशान हुए। गहरु उपकेंद्र अंतर्गत गौरी बिहार, जयराज पूरी, कुदरत बिहार, गोकुल नगर, समेत तमाम गांवों में लो वोल्टेज व बिजली की आवाजाही ने लोगों की नींद उड़ा रखी है।
क्या बोले जिम्मेदार
राजाजीपुरम में पावर ट्रांसफार्मर में खराबी आने से वहां पर रोस्टिंग करके बिजली सप्लाई उपलबध कराई जा रही थी। इसी दौरान लोगों ने उपकेंद्र पर हंगामा कर दिया। विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.. रवि अग्रवाल, मुख्य अभियंता, लखनऊ सेंट्रल,
प्रियदर्शिनी कॉलोनी उपकेंद्र की अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट हो गई। इससे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा फैजुल्लागंज में लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाएं जा रहे हैं...सुनील कपूर, मुख्य अभियंता।
लखनऊ में एक हफ्ते में बिजली खपत
कब बिजली खपत (मेगावाट)
27 मई 1728
26 मई 1720
25 मई 1712
24 मई 1696
23 मई 1628
22 मई 1663
21 मई 1639
20 मई 1580
24 घंटे में पांच हजार से अधिक शिकायतें
उपकेंद्रों और टोल फ्री नंबर 1912 पर बिजली की पिछले 24 घंटे में पांच हजार से अधिक शिकायतें मिली है। सबसे अधिक शिकायतें राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज, केशवनगर, नादरगंज, पारा, कुर्सी रोड, अपट्रॉन, बालागंज, सरोजनीनगर की है। इन शिकायतों में तार टूटने, ट्रांसफार्मर में आग लगने, अंडरग्राउंड केबल फाल्ट और लो-वोल्टेज की रही।
एक हफ्ते में 92 ट्रांसफार्मर खराब
पिछले एक एक हफ्ते में शहर में 92 ट्रांसफार्मर खराब हो गए। इसमें 10 केवीए के 05, 25 केवीए के 29, 63 केवीए के12, 100 केवीए के 14, 250 केवीए के 06, 400 केवीए के 21, 630 केवीए के 04, 1000 केवीए का 01 ट्रांसफार्मर फुंका है।
ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने को लगे कूलर
ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए अब बिजली विभाग उनके सामने कूलर लगाने को मजबूर हैं। कई जगहों पर इस तरह के कूलर लगाए जाने की तैयारी है। सहारा स्टेट पावर हाउस में ट्रांसफार्मर सहित अन्य बिजली के उपकरणों को ठंडा रखने के लिए लगाए बड़े-बड़े कूलर लगाए गए हैं। इसी तरह से ऐशबाग पॉवर हाउस में भी कूलर लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-रवि किशन का दावा- आधा दर्जन से अधिक विपक्षी दलों का अस्तित्व चार जून के बाद समाप्त हो जाएगा
