बड़ा मंगल : हे दु:खभंजन, मारुतिनंदन, सुन लो मेरी पुकार... 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में बड़े मंगल का अपना अलग ही महत्त्व है। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर लखनऊ के हर छोटे से लेकर बड़े मंदिरों में रौनक देखने को मिलती है। मंगलवार को पहले बड़े मंगल के दिन सुबह से ही हनुमान मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई।

हनुमान सेतु मंदिर में भारी संख्या में भक्तों ने बजरंबली के दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद किया। इस दौरान जय बजरंबली और जय श्री राम के जयकारों से पूरा मंदिर भक्तिमय नजर आया। इसके अलावा बड़े मंगल के दिन राजधानी में जगह-जगह भंडारे भी देखने को मिले। देर शाम तक हर तरफ बजरंग बली के जयकारों संग भंडारों का दौर जारी रहेगा। भीषण गर्मी के बीच भी भारी संख्या में लोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए नजर आये। 

बड़ा मंगल (1)

हनुमान मन्दिर (बुढ़ऊ बाबा) समिति ने लगाया पंडाल

ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर बुढ़ऊ बाबा हनुमान मन्दिर, विवेक खंड 3, गोमती नगर, लखनऊ) में हनुमान जी के पूजन, सुन्दर कांड तथा आरती के पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सीमित के अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि बुढ़ऊ बाबा हनुमान मंदिर में विगत एक वर्ष से प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से सुन्दर काण्ड पाठ के पश्चात् भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। एक वर्ष पूर्ण होने पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

भण्डारे में पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल व बूंदी का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर कलाकारों ने गणपति वंदना, राधा कृष्ण लीला आदि प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।  भण्डारे के आयोजन में मंदिर समिति के कपिल सेठ, वीपी सिंह, विवेक शर्मा, हरि यादव, तपन राय सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा सहित अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - UP में भीषण गर्मी, लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर

 

संबंधित समाचार