बरेली: एसएनसीयू में एक घंटे में दो बच्चियों की मौत, स्टाफ में खलबली
जिला महिला अस्पताल में दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल की नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती दो बच्चियों की मंगलवार को एक घंटे में मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक एक गंभीर सांस रोग से ग्रसित थी, जबकि दूसरी बच्ची का वजन काफी कम था। दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। एक ही दिन में दो बच्चियों की मौत से स्टाफ में खलबली मच गई।
फरीदपुर के गांव बकैनिया निवासी सचिन ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी सोनम को सोमवार दोपहर जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। रात में ही सामान्य प्रसव से जुड़वा बच्चे हुए। इनमें बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे एसएनसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार सुबह 10 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया।
वहीं, बिथरी चैनपुर के गांव पदारथपुर निवासी ताहिर सैफी ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी निशा को नरियावल स्थित निजी अस्पताल में 12 दिन पहले भर्ती कराया था। यहां बच्ची का जन्म हुआ, लेकिन बाद में बच्ची की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने सात दिन पहले उसे जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया। जांच में बच्ची गंभीर सांस रोग से ग्रसित मिली। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 11 बजे बच्ची की सांसें थम गईं।
एक मां बेहोश हो गई तो दूसरी गोद में बच्ची को लेकर फूट फूटकर रोई
दो बच्चियों के परिजन एसएनसीयू के बाहर थे। बच्चियों की मौत की खबर मिली तो उनके परिजन बिलख पड़े। इस दौरान निशा बेहोश हो गईं। परिजनों ने उन्हें संभाला। जबकि सोनम बच्ची को गोद में लेकर फूट-फूटकर रोती रहीं। यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
सीएमएस बोले- दोनों बच्चियां की हालत थी गंभीर
सीएमएस डाॅ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि एक बच्चे का प्रसव निजी अस्पताल में हुआ था। गंभीर हालत में उसे यहां भर्ती कराया गया था। परिजनों को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी थी, लेकिन रेफर प्रक्रिया से पूर्व ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। दूसरे मामले में महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसमें बच्ची लो बर्थ वेट की थी। उसका वजन काफी कम था। स्टाफ की ओर से तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया लेकिन बच्ची की मौत हो गई।
ये भी पढे़ं- यूपी विद्युत मजदूर संघ की बरेली क्षेत्र प्रथम और जिले की कार्यकारिणी गठित
