प्रयागराज : शादी वाले घर में छाया मातम, बारात से पहले उठी अर्थी
तालाब में डूबकर किशोर की मौत, मचा कोहराम, उतरांव से वैवाहिक कार्यक्रम में रिश्तेदार के के आया था किशोर
प्रयागराज, अमृत विचार: शादी वाले घर में अचानक से मातम छा गया। एक तरफ घरवाले बारात की तैयारी में जुटे थे। वहीं दूसरी तरफ किशोर की मौत की खबर सुनने के बाद घर में अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी। बारात से पहलेआरती को कंधा दिया गया। इस विधायक घटना से पूरे गांव का कलेजा फट गया। घटना सराय ममरेज थाना अंतर्गत माधोराम का पूरा गांव में मंगलवार की है।
जहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदार के घर आए किशोर की नहाते समय तालाब में डूबकर मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया। घटना के बाद जहां एक तरफ बारात की तैयारी हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ किशोर के अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी। इस विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
उतरांव क्षेत्र के याकूबपुर गांव निवासी बुल्ले पटेल का बेटा सुधांशु (17) सराय ममरेज थाना क्षेत्र के माधो राम का पूरा गांव स्थित रिश्तेदारी में गया था। वहां बसंत लाल पटेल के बेटे राजेश की मंगलवार को गुलरा बारात जानी थी। सुबह से ही बारात की तैयारी हो रही थी। उसी दौरान रिश्तेदारी में आया सुधांशु गांव के ही तालाब में नहाने चला गया। अचानक गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।
वहीं यह खबर याकूबपुर गांव पहुंची तो उसके घर में कोहराम मच गया। महिलाएं दहाड़े मार कर रोने लगीं। एक तरफ बारात की तैयारी हो रही थी वहीं सुधांशु की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी। शादी की सारी खुशियों मातम में तब्दील हो गई। जानकारी होने मौके पर घर के लोग मौके पर पहुंचकर शव को याकूबपुर गांव लेकर पहुंच गए। सुधांशु दो भाई एक बहन में बड़ा था।
ये भी पढ़ें - UP में भीषण गर्मी, लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर
