हल्द्वानी: स्कूटी सवार ने टक्कर मारी, फिर दोस्तों के साथ मिलकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो स्कूटी में टक्कर मारने के बाद एक स्कूटी सवार ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया और युवक व उसके दोस्त को पीट-पीट कर मरणासन्न कर डाला। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बमेठा बंगर केशव नारायणपुरम गुमटी लालकुआं निवासी लीला देवी पत्नी स्व. नन्द बल्लभ पाण्डे ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि बीती 7 मई को उनका बेटा संजय पाण्डे (32 वर्ष) अपने मित्र संजय जोशी उर्फ सोनू जोशी पुत्र ललित चन्द्र जोशी निवासी दौलिया डी क्लास हल्दूचौड़ के साथ स्कूटी से हल्द्वानी की ओर जा रहा था।

तभी दूसरी स्कूटी संख्या यूके04 जेड 7274 से उनके बेटे की स्कूटी गोरापड़ाव में टकरा गई। जिसके बाद आरोपी स्कूटी चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। तीन लड़कों ने संजय और उसके दोस्त को हेलमेट से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से दोनों बेहोश हो गए और आरोपी दोनों को मरा समझकर फरार हो गये। सोनू को होश आया तो उसने एंबुलेंस मौके पर बुलाई। जिसके बाद दोनों को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सचिन को अगले दिन होश आया तो उसने तीन आरोपी बालम, महेन्द्र और कुन्दन का नाम लिया। 

संबंधित समाचार