बलरामपुर : नेपाल में पलटी सवारियों से भरी बस, बाल-बाल बची श्रद्धालुओ की जान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जरवा बलरामपुर अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा के कोइलाबासा से लमही जा रही नेपाली बस का ब्रेक फेल होने से बस चिसापानी गढ़वा के निकट  बुधवार को  अपराह्न 12.30 बजे पलट गई। इसमें सवार भारतीय यात्री बाबा प्रभु नाथ स्वर्गद्वारी दर्शन व पूजन के लिए जा रहे थे। प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु नेपाल के घोड़ाही स्थित सिद्ध पीर रतन नाथ तथा बाबा प्रभुनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए जाते हैं।

बस में सवार 32 यात्रियों में से 21 यात्री घायल हुए। जिसमें 17 भारतीय नागरिक है । घायलों मे सोमई यादव (80) निवासी तुलसीपुर, परमेश्वर (55) निवासी हसनापुर , हीरालाल यादव (14) निवासी पिपरा ,रोहिणी (11) निवासी पिपरा , सोमनाथ (8 )निवासी पिपरा  , अनमोल अली (60) निवासी बलरामपुर , ललित शर्मा निवासी बलरामपुर , सोमनाथ (6) बलरामपुर ,विशाल कुमार (22 )बलरामपुर , सतीश (42 )देवीपाटन , कैलाश यादव (55 )देवीपाटन, शिवकुमार (22) जद्दापुर,सूर्यवंश त्रिपाठी (28 )हाटा, सदा अली (30) बालापुर, कुमानिशा कुरैशी (20 )बालापुर , रामदेव (16 )जमुरिया आदि के घायल होने की पुष्टि हुई है ।

सभी घायलों का इलाज दांग के लमही सरकारी अस्पताल में चल रहा है । लमही नगर पालिका प्रमुख योगराज चौधरी व उप प्रमुख लक्ष्मी योगी अस्पताल में मौजूद है और अपनी देख रेख में घायलों का इलाज करवा रहे है । नेपाल एपीएफ इंचार्ज कुमार के सी ने बताया कि बस में कुल 32 सवारी में से 21 घायल है ।कोई जनहानि की सूचना नही है। सभी को लमही के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था अधिक चोट न लगने के कारण सभी को इलाज के बाद छोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहे संविदाकर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत

 

 

संबंधित समाचार