बरेली: नगर निगम की सीमा में नाला बन गई किला नदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। किला नदी तहसील सदर क्षेत्र के 12 गांवों के पास से गुजरी है। नगर निगम क्षेत्र में नदी नाले में बदल दी गई है। नदी सैदपुर हाकिंस से लेकर स्वालेनगर तक बहते हुए गई है लेकिन सबसे ज्यादा कब्जे शहरी क्षेत्र में हैं। करीब तीन किलोमीटर के दायरे में कई प्रॉपर्टी डीलरों …

बरेली, अमृत विचार। किला नदी तहसील सदर क्षेत्र के 12 गांवों के पास से गुजरी है। नगर निगम क्षेत्र में नदी नाले में बदल दी गई है। नदी सैदपुर हाकिंस से लेकर स्वालेनगर तक बहते हुए गई है लेकिन सबसे ज्यादा कब्जे शहरी क्षेत्र में हैं। करीब तीन किलोमीटर के दायरे में कई प्रॉपर्टी डीलरों ने नदी की भूमि बेच दी है। राजस्व टीम की पैमाइश में कई रहस्यों से पर्दा उठ रहा है। भूमि पर कब्जे किसकी शह पर कराए गए हैं उनके नाम टीम तक पहुंच गए हैं।

नदी की एक-एक इंच भूमि की पैमाइश करने के लिए राजस्व विभाग की टीम पिछले पांच दिनों से जुटी है लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार शहरी क्षेत्र में नदी की पैमाइश कराने के लिए सहयोग नहीं कर रहे हैं। तहसीलदार आशुतोष गुप्ता ने बताया कि नदी 12 गांवों से गुजरी है। इसलिए पैमाइश कराने में भी समय लग रहा है। एक-एक इंच भूमि की पैमाइश कराई जा रही है।

भूमि का ऐसा रिकार्ड बनवा रहे हैं कि कब्जे हटाने में दिक्कत न हो। नगर निगम सीमा में कब्जे हटवाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखी जा चुकी है। नगर निगम क्षेत्र में कहां-कहां कब्जे किए गए हैं, इसका भी रिकार्ड तैयार कराया जा रहा है। नदी की हेड से टेल तक भूमि कब्जामुक्त कराने के लिए योजना बनाई जा रही है।

कब्जा करने वाले बिल्डरों की रिपोर्ट तैयार
किला नदी की भूमि पर प्लॉटिंग कर कॉलोनी समेत अन्य कामर्शियल भवनों को खड़ा कराने वाले कई बिल्डरों की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। इसमें वे बिल्डर भी शामिल हैं जिनके विरुद्ध वर्ष 2017 में जांच करायी गयी थी लेकिन जिम्मेदार जांच रिपोर्ट दबा गए थे। किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिल्डरों ने अवैध कब्जे को बरेली विकास प्राधिकरण से कंपाउंडिंग के जरिये वैध भी करा लिया लेकिन राजस्व रिकार्ड में नदी की भूमि का क्षेत्रफल नहीं घटाया जा सकता है, यह बिल्डर भूल गये।

गोविंदापुर व सनौआ गांव में की गई पैमाइश
लेखपाल चंद्रसेन गंगवार के नेतृत्व में सोमवार को लेखपाल हरि प्रकाश गंगवार व संजीव गुप्ता समेत सात सदस्यीय टीम ने गोविंदपुर और सनौआ गांव के पास किला नदी की भूमि की पैमाइश की। सनौआ से शुरू करते हुए टीम ने सैदपुर हाकिंस तक पैमाइश की। इस दौरान नदी की भूमि पर कब्जे तो ज्यादा नहीं मिले लेकिन नदी की भूमि खेतों में मिली। मिनी बाईपास पर पैमाइश करायी जायेगी। इससे पूर्व रहपुरा चौधरी, मठ लक्ष्मीपुर, मठ कमलनयनपुर क्षेत्र में दोनों साइड नदी की पैमाइश की जा चुकी है।

संबंधित समाचार