Unnao: युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या...छत पर सोते समय हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम, शव देख परिजनों की निकल गई चीख
उन्नाव में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई
उन्नाव, अमृत विचार। मौरावां थानाक्षेत्र में छत पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मौरावां थानाक्षेत्र के ग्राम असरेंदा मजरे द्रगपालगंज के बेचालाल 33 पुत्र बिंदाप्रसाद कश्यप गांव से लगभग सात सौ मीटर दूर अपने खेत पर मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार रात वह छत पर सो रहा था।
इसी दौरान बेचालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पास ही में चारपाई में पत्नी रेखा, बेटी नेहा सो रही थी। लेकिन उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो सकी। इधर, सुबह करीब पांच बजे नींद खुलने पर पति को खून से लथपथ देख उनके होश उड़ गए। हो-हल्ला सुन पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।
सीओ सोमेन्द्र विश्वास मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: भाई-बहनों को खिलाया पानी पूरी...फिर नौ माह के बच्चे को लेकर फरार हो गई महिला, वारदात CCTV में कैद
