Etawah News: गैस वेल्डिंग का कंप्रेशर जोरदार धमाके से फटा...मैकेनिक की मौत, घनी बस्ती में फैली दहशत
इटावा में गैस वेल्डिंग का कंप्रेशर जोरदार धमाके से फटने से मैकेनिक की मौत हो गई
इटावा, अमृत विचार। भरथना कोतवाली के मोहल्ला ब्रह्मनगर में संचालित एक कारखाने में शनिवार की सुबह गैस वेल्डिंग का कंप्रेशर जोरदार धमाके से फट गया। धमाके की आवाज से घनी बस्ती में दहशत फैल गई।
इसमें कारखाना मालिक मिस्त्री मनोज शर्मा 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान कारखाने में मनोज के अलावा सलीम व एक अन्य मिस्त्री सहित कुल तीन लोग मौजूद थे। घायल मनोज को पीजीआई सैंफई लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा, कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह ने मौका मुआयना किया। पिता राजेंद्र शर्मा ने बताया उसका बेटा मनोज बीते दिनों कानपुर से गैस वेल्डिंग का नया कंप्रेशर लेकर आया था।
शनिवार की सुबह मनोज कंप्रेशर को इलैक्ट्रिक वेल्डिंग से फिट कर रहा था। अचानक कंप्रेशर में गैस बन गई और जोरदार धमाके की आवाज के साथ नया कंप्रेशर फट गया। जिसमें मनोज की मौत हो गई। मृतक मनोज अपने पीछे पत्नी सुधा देवी, दो बेटे विशाल, गुलशन और एक बेटी दीक्षा सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
ये भी पढ़ें- Unnao: युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या...छत पर सोते समय हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम, शव देख परिजनों की निकल गई चीख
