बरेली: लोन दिलाने के नाम पर युवक से 45 हजार की ठगी, रुपए वापस मांगने पर दी दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। खराब सिविल होने पर एक युवक को लोन दिलाने का झासा देकर ठग ने हजारों रुपये ले लिए और युवक को लोन भी नहीं दिलाया। युवक जब आरोपी के घर रुपये मांगने गया तो उसने पत्नी से दुष्कर्म करने के झुठे आरोप में फसाने की धमकी दे डाली। इस मामले में पीड़ित  ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। 

थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव सतुईया पट्टी निवासी सतीश सिंह पुत्र जैन्टर सिंह ने बताया कि उसको थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरास गांव निवासी घनश्याम पुत्र दीपचंद्र ने 10 मई को सिविल खराब होने पर भी चार लाख रुपये का लोन दिलाने की बात कही थी। उसने सिविल सही न होने पर उससे 85 हजार रुपये देने को कहा था। 

उसने उसको बताया कि उसे लोन की कोई भी किस्त जमा नहीं करना होगी। उसकी बातों में आकर सतीश ने उसे 45 हजार रुपये और अपने जरूरी कागजात दे दिए। उसे घनश्याम ने जल्द ही लोन दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन उसका लोन पास नहीं हुआ तो वह घनश्याम के घर पर रुपये मांगने गया। जिस पर घनश्याम ने उसे धमकी दी की वह उसे अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के झूठे केस में फंसा देगा। शनिवार को सतीश ने घनश्याम के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

संबंधित समाचार