कासगंज: रिक्शा लेकर पोलैंड से देशभर की यात्रा करने निकाला यात्री, कही ये बात
कासगंज में पहुंचकर दिखाई दिया खुश, बोला बेहतर कासगंज
कासगंज, अमृत विचार। कुछ लोगों का जज्बा अलग ही दिखाई देता है। वह किसी भी अड़चन को आगे नहीं आने देता और अपनी मंजिल को आसान करने के लिए राहों पर चुभने वाले कांटों का भी ध्यान नहीं रखते। इसी तरह का एक मामला कासगंज में देखने को मिला। पोलैंड से एक यात्री रिक्शा से यात्रा करते हुए कासगंज तक पहुंच गया और यहां उसने दावा किया कि वह पूरी दुनिया के सभी देशों की इसी रिक्शा से यात्रा करेगा। यह रिक्शा इलेक्ट्रिक नहीं है, बल्कि पैडल रिक्शा है।
जहां एक ओर गर्मी में हर कोई परेशान दिखाई दे रहा है और घरों में कैद रहने को मजबूर है, वहीं दूसरी तरफ पोलैंड का यात्री लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। वह दोपहर को कासगंज जिले के थाना सहावर क्षेत्र के गांव चांडी के समीप से गुजर रहा था। वहां जब रिपोर्टर मिले तो वह खुश हो गया। उसने बताया अपना रिक्शा छायादार बना लिया है। वह जरूरत होने पर अपने रिक्शा में पीछे की तरफ बैठ जाता है और भोजन भी करता है। साथ ही मेहनत करते हुए आगे बढ़ता है। उसका यह भी कहना है कि उसने सभी देशों में घूमने के लिए पासपोर्ट ले लिया है।
मुझे भारत ही नहीं कासगंज भी पसंद आया है
विदेशी यात्री ने कहा कि वैसे तो पूरा भारत ही बहुत सुंदर है, लेकिन कई शहरों में घूमने के बाद मुझे कासगंज बहुत पसंद आया है। इसलिए कासगंज को कभी भूल नहीं सकता।
ये भी पढ़ें- कासगंज: विवाहित ने की आत्महत्या, पिता ने जताई हत्या की आशंका
