Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में चार जून को कायमगंज विधानसभा की सर्वाधिक 32 चक्रों में होगी मतगणना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में चार जून को कायमगंज विधानसभा की सर्वाधिक 32 चक्रों में होगी मतगणना

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पिछली 13 मई को जनपद में हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना आगामी 4 जून 2024 दिन मंगलवार को सम्पन्न कराई जायेगी। लोकसभा की विधानसभा कायमगंज की मतगणना सर्वाधिक 32 चक्रों में समाप्त होगी।

जिला प्रशासन नें अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है। मतगणना केंद्र सातनपुर आलू मंडी में सम्पन्न होगी। दरअसल जनपद में 40 लोकसभा फर्रुखाबाद में कुल 5 विधानसभा आती है। जिसमे से अमृतपुर, कायमगंज, सदर व भोजपुर जनपद में एटा की अलीगंज विधानसभा भी फर्रुखाबाद की पांचवी लोकसभा में शामिल है।

लिहाजा बात करें मतगणना की तो जनपद में प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए कुल 14-14 टेबिले लगाई जाएगी।

कायमगंज विधानसभा में सर्वाधिक 32 चक्र, भोजपुर विधानसभा में 25 चक्र, अमृतपुर विधानसभा में 26 चक्र, फर्रुखाबाद सदर विधानसभा में 28 चक्र व अलीगंज विधानसभा में कुल 30 चक्र में मतगणना करायी जायेगी।

सातनपुर मंडी के आस-आस आनें जाने वाले रास्तों आदि जगह पर बैरिकेटिंग लगायी जा रही है। ताकि मतगणना के दौरान परिंदा भी पर न मार सके।

संबंधित समाचार