कासगंज: घनी बस्ती प्लाट में लगी आग, मची अफरा-तफरी, पहुंचे दमकल वाहन  

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू 

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरों रोड पर घनी में बस्ती में खाली पड़े प्लाट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कूडा करकट और कबाड़ धूंधू कर जलने लगा। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे। 

सोरों रोड पर एलआईसी कार्यालय के समीप नीलम हॉस्पिटल के सामने एक खाली प्लाट है। जिसमें काफी समय से कूड़ करकट जमा था। रविवार को इस प्लाट के कूड़ा करकट में अचानक आग लग गई। चूंकि यह घनी बस्ती है ऐसे में यहां संवेदनशीलता अधिक है। आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल दिखा। लोग स्वयं आग बुझाने को दौड़ पड़े ।

कुछ लोगों ने दमकल केंद्र और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ ही दमकल कर्मी वाहन सहित मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब लोगों ने राहत की सांस ली। कासगंज सीएफओ आरके तिवारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। आग पर नियंत्रण कर लिय गया। कोई भी हानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें। कासगंज: पूरी निष्पक्षता के साथ कराई जाए मतगणना- देवेश 

संबंधित समाचार