बरेली: 80 लाख की सड़क की चार माह में पटरी भी नहीं बना सके...अफसरों का जवाब, नहीं मिल पा रही मिट्टी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। कई साल के संघर्ष के बाद ग्रामीणों के लिए सड़क तो बन गई, लेकिन उनकी मुश्किलें अभी तक दूर नहीं हो सकी हैं। चार माह पहले आलमपुर गजरौला में 80 लाख खर्च करके बनाई गई सड़क किनारे मिट्टी डाली गई है न ही इंटरलॉकिंग की गई है।अब लोगों की गाड़िया क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं तो तीन पहिया वाहन पलटने के डर से बचकर निकल रहे हैं। सारीपुर रोड के भी यहीं हाल है,यहां भी सड़क तो लगभग बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन अफसरों की अनदेखी यहां भी देखने को मिली है।

चार माह पहले आलमपुर गजरौला में पीडब्ल्यूडी की ओर से 80 लाख रुपये की लागत से दो किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। उस समय अफसरों ने रोड के किनारे मिट्टी डालने की बात कही थी, जिसके बाद से ग्रामीण शांत बैठ गए।चार माह बीत जाने के बाद भी रोड किनारे मिट्टी नहीं डाली गई है, जिससे ग्रामीण नाराज हैं। एक तरफ से चार पहिया वाहन आने पर दूसरे ओर से आ रहे चार पहिया और तीन पहिया वाहन को रोड से नीचे उतारना पड़ता है। जिससे गाड़िया क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं और सवारियों से भरे ऑटो को पलटने का डर बना रहता है। 

वहीं, पीडब्ल्यूडी से बिथरी से गैंगटा की ओर करीब 25 लाख रुपये की लागत से लगभग सात सौ मीटर की सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यहां रोड का निर्माण तो लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन मिट्टी डालने का वादा यहां भी सिर्फ हवा हवाई किया जा रहा है।इस रोड पर भी राहगीरों को समस्या झेलनी पड़ रही है। निर्माण के दाैरान ग्रामीणों ने काम में बजरफुट की जगह बालू यानि डस्ट स्टोन मिलाने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी, हालांकि कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जेई का जबाब- नहीं मिल पा रही मिट्टी
इस संबंध में जेई देवदत्त पचौरी से बात की तो उन्होंने बताया की मिट्टी नहीं मिल पा रही है,इ स वजह से आलमपुर गजरौला सीसी रोड किनारे पटरी नहीं बन पाई है। मिट्टी की तलाश की जा रही है।एक दो दिन में मिट्टी डलवा दी जाएगी।वहीं उनका कहना है कि सारीपुर से गैगटा की ओर बन रही सड़क अभी आधी बनी है, पूरी होने के कुछ दिन बाद वहां भी मिट्टी डलवा दी जाएगी।

बोले ग्रामीण--
सड़क निर्माण के समय जेई की ओर से कहा गया था की सड़क किनारे मिट्टी डाली जाएगी।चार माह बीत चुके हैं लेकिन अब तक मिट्टी नहीं डाली गई है। लोगों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं, लेकिन अफसर अनदेखी कर रहे हैं।---आरिफ, ग्रामीण।

रोड निर्माण करते समय भी बजरफुट की जगह मिट्टी डाली गई थी, जिसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब सड़क किनारे मिट्टी न डालने की वजह से गाड़ियों के टायर फट रहे हैं। सवारियों से भरे ऑटो भी पलटने का डर है।-- तौकीर,ग्रामीण।

ये भी पढे़ं-  Bareilly News: मई में 140 साल का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा, 1884 में पहुंचा था 46.7 डिग्री तक तापमान

संबंधित समाचार