Kanpur: आग ने मचाई आफत, दौड़ती रही दमकल, शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई घटनाएं, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
कानपुर, अमृत विचार। रविवार को सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग थानाक्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं होती रहीं। मिनी कंट्रोल में आई सूचना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में पीड़ितों का काफी नुकसान हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फायर फाइटर्स के साथ घटनास्थलों का निरीक्षण किया।
पहली घटना-1 : पनकी मौरंग मंडी के पास ढाबा समेत तीन दकानों में लगी आग
पनकी थानाक्षेत्र में मौरंग मंडी के पास स्थित पंचर की दुकान में रखें टायरों में लगी आग ने बगल में स्थित ढाबे व एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरे इलाके में धुआं फैल गया।
पनकी पडा़व स्थित मौरंग मंडी के सामने रेलवे लाइन के किनारे रविवार शाम सिट्ठा के पेड़ों की झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते हवा के तेज बहाव से बढ़ने लगी। रेलवे लाइन के किनारे स्थित गंगागंज निवासी राहुल ठाकुर और सोनू चौहान का दद्दा होटल और गंगागंज निवासी हरीश चन्द्र दुबे की रोहित लुब्रिकेटिंग ऑयल तथा उसके आगे स्थित अमजद की पुराने टायरों के गोदाम आग की चपेट में आ गए।
सामने स्थित सिंह फ्यूल सेन्टर के मालिक देवेंद्र सिंह गौर ने अग्निशमन को सूचना दी। सूचना पर बगल में स्थित पड़ाव सब स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उसका पानी खत्म हो गया। तब तक आग ने तीनों दुकानों को पूर्ण रूप से अपनी चपेट में ले लिया, और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। बगल में स्थित धुलाई सेंटर से पानी लेने की कोशिश की गई लेकिन तब तक आग के चलते विद्युत सप्लाई बंद करवा दी गई।
सूचना पर फजलगंज से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और आग पर काबू पाने की कोशिश की। तभी रोहित लुब्रिकेटिंग ऑयल की दुकान में रखे ड्रम तेज आवाज से फटने लगे जिससे अफरा तफरी मच गई। इसके साथ ही बगल में स्थित टायर गोदाम में रखे करीब 100 नए, पुराने टायर भी जलने लगे। इसके बाद मीरपुर, किदवई नगर व कर्नलगंज से अतिरिक्त दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। लगभग 25 टैंकर पानी से लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक तीनों दुकान जलकर राख हो गईं।
दूसरी घटना-2 : नमकीन कारखाने में लगी आग से हड़कंप
शनिवार देर रात हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र के हूलागंज इलाके में देर रात नमकीन कारखाने में आग से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया, देर रात 1:55 बजे विकास गुप्ता ने फायर स्टेशन पर हूलागंज चौराहे के पास दुकान में आग लगने की जानकारी दी। तत्काल लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियों को रवाना किया।
संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते एक फायर टेंडर कर्नलगंज फायर स्टेशन से भी भेजा गया। एफएसओ कैलाश चंद्रा के नेतृत्व में दमकल टीम ने अगल-बगल स्थित किराना दुकानों को भी खाली कराया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से लाखों का नुकसान हो गया है।
तीसरी घटना-3 : जूही यार्ड में मेंटीनेंस क्रेन के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग
जूही यार्ड में खड़ी ट्रैक मेंटीनेंस क्रेन के इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक धुआं उठने के साथ आग लग गई। आनन-फानन स्टॉफ ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्रेन में आग लगने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
रविवार दोपहर डेढ़ बजे बजे आरवीएनएल दफ्तर के सामने क्रेन खड़ी थी। गर्मी की वजह से एकाएक बिजली के तार जलने लगे। धुआं देख हड़कंप मचा। दमकल जवान मौके पर पहुंचे और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में आग बुझाने का काम शुरू किया। एक घंटे बाद लगभग तीन बजे आग पर काबू पाया जा सका।
चौथी घटना-4 : कोयले की बोगी में लगी आग
जूही यार्ड में खड़ी कोयले की बोगी में आग की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को पूर्ण रुप से बुझा दिया गया। इसी प्रकार ग्वालटोली थानाक्षेत्र में रेव थ्री के पास एल्गिन मिल के जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं गुजैनी थानाक्षेत्र में तात्या टोपे नगर में पार्क में आग की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एफएस फजलगंज से यूनिट अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंची एवं आग को पूर्ण रुप से बुझा दिया गया।
