Kannauj: चार जून को होगी मतगणना, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यहां पढ़ें पूरा डायवर्जन प्लान...
कन्नौज, अमृत विचार। गुरसहायगंज की तरफ से कन्नौज शहर की आने वाले वाहनों को जलालपुर पनवारा बाईपास से डायवर्ट किया जायेगा। कानपुर व हरदोई की तरफ से शहर में आने वाले वाहनों को पूर्वी बाईपास से डायवर्ट कर पाल चौराहे से निकाला जायेगा।
एफएफडीसी की तरफ से बस स्टैंड की तरफ आने वाले वाहनों को मकरंदनगर तिराहे से फूलमती मंदिर की तरफ से निकाला जाएगा। जिला अस्पताल की ओर से बस स्टैंड आने वाले वाहनों को पूर्वी बाईपास से डायवर्ट कर पाल चौराहा से निकाला जायेगा। तिर्वा क्रासिंग से बस स्टैंड की ओर आने वाले वाहनों को कोतवाली की तरफ, तिर्वा से कन्नौज शहर की ओर आने वाले वाहनों को पाल चौराहे से हाईवे की तरफ से निकाला जाएगा।
कानपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें स्टैंड न आकर जिला अस्पताल के पास रोडवेज वर्कशॉप से बाईपास होकर छिबरामऊ की ओर जाएंगी तथा छिबरामऊ की तरफ से आने वाली बसें जलालपुर पनवारा से बाईपास होकर रोडवेज वर्कशॉप से कानपुर व हरदोई की तरफ जाएंगी। जिला अस्पताल को जाने के लिए सभी वाहन पाल चौराहा से होकर जायेंगे।
जीटी रोड से रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा प्रवेश
जीटी रोड से रेलवे स्टेशन पर प्रवेश नहीं मिलेगा। यदि किसी को स्टेशन जाना है तो वह कलक्ट्रेट की ओर से प्लेटफार्म नंबर दो से प्रवेश करेगा। ट्रेन पकड़नी हो या ट्रेन से उतरना हो तो उसे कलक्ट्रेट का रास्ता ही मिलेगा।
