पूरी उम्मीद है कि चुनावी नतीजे ‘एग्जिट पोल’ से बिल्कुल विपरीत होंगे: सोनिया गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल’ के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे। 

सोनिया ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘हमें प्रतीक्षा करनी होगी। बस, इंतजार कीजिए और देखिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।’’ अधिकतर ‘एग्जिट पोल’ में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। 

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: सतना में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी कार...चार की मौत, दो घायल

 

संबंधित समाचार