मुरादाबाद : मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम, 9 सीओ संभालेंगे व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कार्मिकों को एसएसपी ने किया ब्रीफ, आइटीबीपी व पीएसी जवानों के साथ ही 43 इंस्पेक्टर, 200 दरोगा करेंगे ड्यूटी

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो रही है। मतगणना कार्य निष्पक्ष और पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए हैं। सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने मतगणना कार्य के दौरान ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस लाइन में ब्रीफ भी किया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मतगणना पूरी निष्पक्षता के साथ पारदर्शी होगी। इसमें शांति बनाए रखने के लिए उम्मीदवार और उनके एजेंट व समर्थकों से भी सहयोग बनाए रखने के लिए अपील है।

ब्रीफिंग के बाद एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना कार्य में सुरक्षा इंतजाम व्यापक किए जा रहे हैं। मतगणना स्थल पर निरीक्षण कर सुरक्षा के मद्देनजर चेक प्वाइंट तैयार कर लिए गए थे। उसी हिसाब में बैरिकेडिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस), पीएसी जवानों के अलावा कुल 1250 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।

मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। लेकिन, इससे पहले मतगणना स्थल पर पुलिस की ड्यूटी सुबह छह बजे से ही शुरू हो जाएगी। एसएसपी ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी तीन स्तर पर लगाई गई है। मतगणना स्थल के बाहरी क्षेत्र में भी पुलिस रहेगी। इस तरह 9 सीओ, 43 इंस्पेक्टर, 200 महिला/पुरुष दरोगा, कुल 1250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। आइटीबीपी जवानों की दो कंपनियां मतगणना ड्यूटी पर रहेंगी। पीएसी की एक कंपनी और दो प्लाटून भी ड्यूटी करेगी।

जरूरत पड़ी तो तीसरी शिफ्ट में भी ड्यूटी पर रहेंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई है। पहली शिफ्ट सुबह छह से अपराह्न तीन बजे तक ड्यूटी पर रहेगी। दूसरी शिफ्ट के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दोपहर दो बजे से रात 11 बजे तक रहेगी। यदि जरूरत पड़ेगी तो तीसरी शिफ्ट में भी ड्यूटी लगा देंगे। इस तीसरी शिफ्ट के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रात 10 बजे से लेकर मतगणना की कार्रवाई समाप्त होने तक रहेगी।

हीट वेव के प्रति भी पुलिसकर्मियों को किया सतर्क
एसएसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों से कहा गया है कि मतगणना कार्य में वह पूरी निष्ठा-ईमानदारी से ड्यूटी निर्वाहन करेंगे। उन्होंने बताया कि जो पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी कर रहे हैं, उनको बताया गया है कि धूप तेज है, तापमान काफी बढ़ा हुआ है। हीट वेव से बचने के लिए भी बताया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बेरोजगारों को ठगने वाले 9 गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल