बदायूं: दो भाइयों का रास्ता घेरकर लोहे की रॉड से हमला, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

- 25 अप्रैल को दावत से लौटते समय पांच लोगों ने रास्ते में घेरकर किया था हमला

बदायूं, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों ने दो भाइयों का रास्ता घेरा। लाठी-डंडे, लोहे की रॉड से हमला किया। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला परा के वार्ड तीन निवासी बबलू शर्मा पुत्र सत्यपाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि 25 अप्रैल को गांव कैल्हाई निवासी शिवरतन पुत्र राजपाल के यहां देवी जागरण की दावत थी। वह दावत खाने गए थे। अपने भाई अंकुल शर्मा के साथ रात लगभग पौने दस बजे बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में सुरेंद्र उर्फ मनोज, रवेंद्र, अरुण, मुनेंद्र, उनके पिता नन्हें शर्मा ने रास्ते में घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे।

विरोध पर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियार से बबलू शर्मा और अंकुल शर्मा को बुरी तरह से पीटा। अंकुल शर्मा का सिर फट गया। एक कान से नहीं सुन पा रहे हैं। बबलू शर्मा ने हमलावरों को समझाने का प्रयास किया। तो उन्होंने दोनों भाइयों को जान से मरवाने और गायब कराने की धमकी दी। दोनों भाई बचकर थाने पहुंचे।

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अंकुल शर्मा को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वह अपनी इलाज कराकर वापस घर आ गए। जिसके बाद आरोपी फैसले का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र उर्फ मनोज, रवेंद्र, अरुण, मुनेंद्र, नन्हें शर्मा के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के दोषी को चार साल की सजा, लगा जुर्माना

संबंधित समाचार