शाहजहांपुर: भाजपा ने लगाई हैट्रिक, अरुण के सिर दूसरी बार सजा ताज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: कड़ी मेहनत, प्रधानमंत्री मोदी की छवि और वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की सूझबूझ की बदौलत भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर एक बार फिर संसद पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने कांटे की टक्कर में सपा गठबंधन की प्रत्याशी की ज्योत्सना गौंड को 55521 वोट से हरा दिया। अरुण सागर को 592227 वोट मिले जबकि ज्योत्सना गौंड को 536706 मत हासिल हुए।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अगर विधानसभावार वोटों का आंकलन करें तो सभी दस उम्मीदवारों को वोट मिले हैं। इसमें नोटा ने भी खासा दखल दिया है। एक तरह से देखा जाए तो नोटा के रूप में 8483 मत डाले गए, जो कि चौथे स्थान पर आंके गए। यानि भाजपा, सपा और बसपा के प्रमुख प्रत्याशियों के बाद सर्वाधिक वोट रहे। 

 विधानसभावार वोटों का बंटवारा देखें तो भाजपा के अरुण कुमार सागर को कटरा विधानसभा में 85734 वोट, जलालाबाद में 84088, तिलहर में 88784, पुवायां में सर्वाधिक 128751, शाहजहांपुर में 96786 और ददरौल में 106866 मत मिले। डाकपत्रों के 1218 वोट उन्हें प्राप्त हुए। इस तरह अरुण सागर को कुल 592227 वोट मिले। 

इसी तरह गठबंधन की सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड को कटरा में 79208, जलालाबाद से सर्वाधिक 103528, तिलहर से 96768, पुवायां से 75281, शाहजहांपुर से 93603, ददरौल से 88399 और डाक मतपत्रों के 2619 वोटों समेत कुल 536706 वोट मिले। वहीं, बसपा प्रत्याशी दोदराम वर्मा को कटरा से 14765, जलालाबाद से 10565, तिलहर से 15381, पुवायां से 21533, शाहजहांपुर से 8632, ददरौल से 20404 और डाकपत्रों के 408 वोटों समेत कुल 91688 वोट मिले। 

अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो किरण को कटरा से 1142, जलालाबाद से 1321, तिलहर से 1051, पुवायां से 1600, शाहजहांपुर से 493, ददरौल से 970 डाकपत्र के रूप में एक वोट समेत कुल 6578 वोट मिले। प्रेमचंद्र हरिजन को कटरा से 280, जलालाबाद से 278, तिलहर से 286, पुवायां से 441, शाहजहांपुर से 126, ददरौल से 274 और डाकपत्र के रूप में एक वोट समेत कुल 1685 मत मिले। 

रमेश चंद्र वर्मा को कटरा से 147, जलालाबाद से 154, तिलहर से 197, पुवायां से 266, शाहजहांपुर से 98, ददरौल से 212 समेत कुल 1074 वोट मिले। धर्मपाल को कटरा से 196, जलालाबाद से 244, तिलहर से 253, पुवायां से 374, शाहजहांपुर से 136, ददरौल से 209, डाकपत्रों से 10 मतों समेत कुल 1422 वोट मिले। प्रदीप कुमार को कटरा से 474, जलालाबाद से 304, तिलहर से 327, पुवायां से 444, शाहजहांपुर से 150, ददरौल से 295, डाकपत्रों से नौ मतों समेत कुल 2003 वोट मिले।

इसी तरह मीना कश्यप को कटरा से 316, जलालाबाद से 316, तिलहर से 360, पुवायां से 510, शाहजहांपुर से 157, ददरौल से 391, डाकपत्रों से 10 मतों समेत कुल 2060 वोट मिले। शिव कुमार को कटरा से 451, जलालाबाद से 541, तिलहर से 467, पुवायां से 563, शाहजहांपुर से 288 और ददरौल से 493 वोटों समेत कुल 2803 वोट मिले। नोटा के खाते में 8483 वोट गए। इस प्रकार लोकसभा चुनाव में पूरे जिले में 12,47,575 वोट डाले गए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सपा प्रत्याशी का आरोप मतगणना स्थल पर हो रहा मोबाइल का प्रयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

संबंधित समाचार