शाहजहांपुर: सपा प्रत्याशी का आरोप मतगणना स्थल पर हो रहा मोबाइल का प्रयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

 शाहजहांपुर: सपा प्रत्याशी का आरोप मतगणना स्थल पर हो रहा मोबाइल का प्रयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ज्योत्सना गौंड ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर मतगणना स्थल पर आरओ, प्रेक्षक के सामने मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग की गाइड लाइन है कि मतगणना स्थल पर कोई इलेक्ट्रॉनिक चीजें नहीं जाएंगी। इसके लेकर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक और चुनाव आयोग को शिकायती पत्र दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा मतगणना स्थल पर मोबाइल यूज किए जाने से कई सवाल खड़े होते हैं। भाजपा प्रत्याशी मोबाइल यूज करके आखिर करना क्या चाहते हैं, यह सब ठीक नहीं है। 

उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग की इस गाइड लाइन को फॉलो कर रहीं हैं, तब फिर दूसरी पार्टी के प्रत्याशी ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने मतगणना बहुत की धीमी गति से हो रही है। चार बजे तक मात्र 11 राउंड के परिणाम सामने आ पाए हैं। जबकि अब तक परिणाम आ जाने चाहिए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि भले ही वह अभी पीछे हैं लेकिन जब लीड पकड़ेंगी, तब फिर वह आगे ही रहेंगी।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवती की मौत, परिजन बता रहे आत्महत्या