पीलीभीत: मेंहदीपुर बालाजी से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, नौ साल के मासूम की मौत...कासगंज में हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। राजस्थान मेंहदीपुर से दर्शन कर कार से वापस आ रहा परिवार मंगलवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में बाबा की गोद में बैठे नौ साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि अन्य कार सवार लोगों को चोट तक नहीं आई। मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के  मोहल्ला खकरा के रहने वाले 37 वर्षीय अतुल गुप्ता ने बताया वह किराना व्यापारी है। उन्होंने मन्नत मांगी थी कि वह पूरे परिवार के साथ दर्शन करने के लिए मेंहदीपुर बालाजी आएंगे। इस पर परिवार सोमवार की रात को अपनी कार से से मेंहदीपुर के निकले थे।  

उनके साथ में (31) पत्नी राधिका गुप्ता, (70) पिता हरिशंकर गुप्ता, (65) मां माधुरी गुप्ता और नौ साल का बेटा अनमोल गुप्ता  मौजूद थे। महेंदीपुर में परिवार संग दर्शन करते हुए सुख समृद्धि की दुआ मांगते हुए मंगलवार देर रात वहां से घर के लिए रवाना हुए। रात करीब 12 बजे कासगंज जिले में स्थित मानपुर नगरिया क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक  ने कार को टक्कर मार दी।

अनमोल गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि परिवार के अन्य किसी सदस्य को खरोंच तक नहीं आई। इस पर परिवार वाले बेटे की हालत गंभीर देख उसे कासगंज के अस्पताल ले गए। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिवार बरेली के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सपा का वोट प्रतिशत बढ़ा मगर जीत नहीं पाए भगवतसरन, बड़े अंतर से जितिन से मिली हार

 

संबंधित समाचार