Kannauj News: वोटरों को भाये ‘भैया’, ‘दादा’ को कहा...नमस्ते, सुब्रत पाठक को इतने वोटों से करना पड़ा संतोष

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अखिलेश यादव को मिले 642292 वोट, तो सुब्रत को करना पड़ा 471370 से संतोष

कन्नौज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को हुई मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी व पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता ने चौथी बार अपना प्रतिनिधि चुन लिया। उन्हें कुल 642292 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के सांसद व प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 471370 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस तरह से मतदाता ने मौन रूप से ‘घर’ और ‘गढ़’ की लड़ाई में ‘भैया’ को जिताकर ‘दादा’ को नमस्ते बोल दिया।

कन्नौज लोकसभा का चुनाव खासा दिलचस्प रहा। चुनाव की घोषणा के समय से ही इस सीट पर भाजपा के संभावित प्रत्याशी और सपा अध्यक्ष के बीच वाक् युद्ध का दौर समय-समय पर चलता रहा। साथ ही चुनौती भी दी जाती रही। जनवरी के महीने में श्री राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के बाद देश भर में ऐसी राम लहर चली कि सांसद को पूरा भरोसा हो गया कि दूसरी जीत कहीं नहीं गई। 

विभिन्न अवसरों पर उन्होंने सपा से अखिलेश यादव को यहां से चुनाव लड़ने के लिए ललकारा भी। अंतत: सपा मुखिया ने यहां से चुनाव लड़ने का एलान कर नामांकन भी कर दिया। तभी से यह तय माना जा रहा था कि यह सीट भाजपा ने गंवा दी। मंगलवार की सुबह मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती शुरू हुई तो पहले ही चक्र से अखिलेश ने भाजपा प्रत्याशी से बढ़त ले ली थी और फिर चक्र दर चक्र यह अंतर बढ़ता गया। 

शाम को मतगणना की समाप्ति पर सपा प्रत्याशी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी को 170922 वोटों से पराजित किया। बसपा प्रत्याशी 81639 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे जबकि खास बात यह कि नोटा ने 4818 वोट लेकर चौथा स्थान बनाया।  

ये भी पढ़ें- Kannauj: कन्नौज में अखिलेश यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जीत का लिया प्रमाण पत्र...सुब्रत पाठक को भारी मतों से दी मात

संबंधित समाचार