श्रावस्ती: हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से 24 वर्षीय युवक की मौत
श्रावस्ती, अमृत विचार। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेमरी चक पिहानी मे पूजा पाठ करते समय खड़ी की जा रही बांस के पताका हाई टेंशन तार में लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समरी चक पिहानी निवासी 24 वर्षीय यश राम पुत्र सुकइ गुप्ता बुधवार को अपने घर में पूजा पाठ करने के बाद बांस का पताका खड़ा करने जा रहा था, तभी बांस का पताका हाई टेंशन तार में टच कर गया जिससे बांस में करंट उतर आया यश राम की हालत खराब हो गई । परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर में सामूहिक दुराचार के दोषियों को 20 साल की सजा
