पीलीभीत: काउंटडाउन शुरू...15 को बंद हो जाएगा पीटीआर का पर्यटन सत्र, साढ़े पांच माह में आ चुके 37905 सैलानी...130 विदेशी
पीलीभीत, अमृत विचार। पीटीआर का पर्यटन सत्र समाप्त होने में मात्र 10 दिन का समय शेष बचा है। छह माह तक चलने वाला पर्यटन सत्र 15 जून का समाप्त हो जाएगा। बाघों की बढ़ती तादाद और खूबसूरती के दम पर विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुके पीटीआर में इस बार सैलानियों की आमद ने पिछले सभी पर्यटन सत्रों के रिकॉर्ड तोड़ डाले।
वहीं विदेशी धरती से आए सैलानियों ने भी इस बार पीटीआर में बाघों के खूब दीदार किए। सैलानियों की बढ़ती आमद से पीटीआर प्रशासन गदगद है। वन अफसरों का उम्मीद है कि आने वाले सालों में पीटीआर पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बिंदु बनेगा।
तराई की तलहटी में बसे पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र हर साल 15 नवंबर से 15 जून तक छह माह के लिए संचालित किया जाता है। बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड हासिल कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। पीटीआर का प्रमुख इको टूरिज्म स्पॉट चूका बीच देशी एवं विदेशी सैलानियों के बीच पर्यटन का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है।
बाघों एवं अन्य वन्यजीवों का दीदार करने और प्रकृति को करीब से निहारने के लिए यहां देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या सैलानी पहुंच रहे हैं। पीटीआर में पहुंचने वाले सैलानी जंगल की हरी-भरी वादियों के बीच ने इको टूरिज्म स्पॉट चूका बीच की हटों में ठहरने के साथ ही जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा रहे हैं। विदेशी धरती पर पीटीआर अपनी खासी छाप छोड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में पीटीआर विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खासा आकर्षित कर रहा है। यह कारण है कि पीटीआर में आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है।
टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड, देशी के विदेशी सैलानियों की भी बढ़ी आमद
गत पर्यटन सत्र 2022-23 में छह माह के दौरान पीटीआर में देश के कोने-कोने से 23,525 देशी एवं 54 विदेशी सैलानी पहुंचे थे। हर साल की तरह इस बार भी पर्यटन सत्र की शुरुआत पिछले साल 15 नवंबर से हुई थी। पर्यटन सत्र समाप्त होने में मात्र 10 दिन का समय शेष रह गया है।
टाइगर रिजर्व के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान पर्यटन सत्र के साढ़े पांच माह के भीतर पीटीआर में देश के कोने-कोने से अब तक 37,755 देशी पर्यटक पीटीआर में बाघों का दीदार करने पहुंचे। जोकि पिछले सभी पर्यटन सत्रों से सर्वाधिक है। वहीं विदेशी पर्यटकों की आमद ने भी साढ़े पांच माह में ही पिछले सभी पर्यटन सत्रों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
पिछले पर्यटन सत्र में मात्र 54 विदेशी सैलानी पहुंचे थे, लेकिन वर्तमान पर्यटन सत्र में अभी तक पांच देशों के राजदूतों के अलावा अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी आदि देशों के 130 विदेशी पर्यटक जंगल की हरी भरी वादियों और वन्यजीवों का दीदार कर चुके हैं। पीटीआर में देशी एवं विदेशी पर्यटकों की बढ़ती आमद से वन अफसर खासे गदगद है। इधर पीटीआर में लगातार पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
बराही रेंज स्थित सप्त सरोवर पर भी चूका बीच की तर्ज पर नया इको टूरिज्म स्पॉट विकसित किया जा चुका है। वहीं चूका बीच में डबल स्टोरी कैंटीन भी बनकर तैयार हो चुकी है। वन अफसरों को उम्मीद है कि आने वाले सालों में पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिहाज में एक प्रमुख केंद्र बिंदु बनेगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन को विस्तार दिया जा रहा है। सैलानियों की संख्या भी इस बार बढ़ी है। पर्यटन सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
बचे 10 दिन, चूका की सभी हट एडवांस बुक
पीटीआर का पर्यटन सत्र समाप्त होने में मात्र 10 दिन का समय शेष बचा है। जैसे-जैसे पर्यटन सत्र समाप्त होने की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे ही सैलानियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चूका बीच की सभी हटें 15 जून तक एडवांस बुक हो चुकी है। हटों की एडवांस बुकिंग को देख सैलानी अब होम स्टे में ठहरने को एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं।
84.43 लाख की हो चुकी है इनकम
पीटीआर के पर्यटन सत्र से होने वाली आय ने भी साढ़े पांच माह में ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। चालू पर्यटन सत्र में 31 मई तक 84,43,060 रुपए की इनकम हो चुकी है। वन अफसरों के मुताबिक बीते पर्यटन सत्र में 51.04 लाख रुपए की आय हुई थी।
पीटीआर के पर्यटन सत्र पर एक नजर
वर्ष/देशी पर्यटक/विदेशी पर्यटक
2014/11135/00
2015/14172/10
2016/17566/13
2017/16360/15
2018/14887/16
2019/15885/23
2020/7122/13
2021/12579/02
2022/16287/07
2023/23525/54
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: मेंहदीपुर बालाजी से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, नौ साल के मासूम की मौत...कासगंज में हुआ हादसा
