लखनऊ: UP Police भर्ती बोर्ड के बाहर हेड ऑपरेटर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, B.Tech धारकों ने की ये मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड मुख्यालय के बाहर यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती 2022 के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। 

बता दें कि साल 2022 में पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती परीक्षा आयोजित की। जिसमें रेडियो ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर, परिचालक के रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा बोर्ड ने 2021 में विज्ञापन जारी करते हुए हेड ऑपरेटर के पदों के लिए बीटेक और डिप्लोमा की अहर्ता रखी थी। 

लेकिन परीक्षा संपन्न हुई और परिणाम घोषित होने के बाद अब जब नियुक्ति होने जा रही है तो यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बीटेक धारकों को इस भर्ती से बाहर कर दिया है। इसको लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी डीजी भर्ती बोर्ड से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने आए है। अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि परीक्षा हुए 2 साल बीत गए है, इस भर्ती में बीटेक और डिप्लोमा धारकों को शामिल करके उनकी नियुक्ति की जाए।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: 10 माह से बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ को नहीं मिला वेतन, जानें वजह

संबंधित समाचार