शाहजहांपुर: कंटेनर ने कार को मारी टक्कर, रिटायर्ड दरोगा समेत दो की मौत...दो घायल
शाहजहांपुर। जिले में कार और कंटेनर की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहजहांपुर जलालाबाद मार्ग पर जमुनिया गांव के पास जलालाबाद की ओर से आ रही कार सामने से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गई जिसमें कार ड्राइवर सौरभ (32) और जलालाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारहपत्थर निवासी रिटायर्ड दरोगा रामपाल (62) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल, रिटायर्ड दरोगा रामपाल अपनी बेटी मोनिका की दवा लेने प्राइवेट डॉक्टर के यहां शहर आ रहे थे। साथ में दूसरी बेटी अल्का श्रीवास्तव भी थी। कार सौरभ पाल चला रहा था। सुबह 10 बजे कांट रोड पर कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे रिटायर दरोगा व सौरभ की मौत हो गई। जबकि दो सगी बहनें भी घायल हो गई।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बस और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, 16 यात्री घायल...नेपाल से जा रहे थे दिल्ली
