Kanpur: चुनाव खत्म होते ही एक्शन मोड में नगर निगम व केडीए, रुके कार्यों की फाइलें तलब, बड़े प्रोजेक्ट्स का हो सकता है लोकार्पण
कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आते ही रुके विकास कार्यों की फाइलें फिर से नगर निगम और केडीए में खंगाली जाना शुरू हो गई हैं। आचार संहिता लगे होने की वजह से पिछले दो महीने से विकास कार्य रुक गये थे। कई तो टेंडर भी नहीं हो सके हैं।
अब चुनाव खत्म होने के बाद नगर निगम ने विकास कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है। अभियंत्रण विभाग ने रुके विकास कार्यों की फाइलें बनाना शुरू किया है। इसके साथ ही ठेकेदारों की चहलकदमी भी एक बार फिर से नगर निगम व केडीए में बढ़ गई है।
नगर निगम में वार्डों में होने वाली विकास कार्यों की लिस्ट बनाई जाती रहीं। महापौर और नगर आयुक्त ने भी विकास कार्यों को लेकर बैठक की। आईजीआरएस और समस्याओं के निस्तारण के लिए भी काम शुरू किया गया है। नगर निगम में आज से विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होगी। अब केडीए में भी बड़े विभागीय फैसलों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। केडीए में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
बड़े प्रोजेक्ट्स का हो सकता है लोकार्पण
शहर में कई बड़े मेगा प्रोजेक्ट्स जैसे पनकी पावर हाउस में बिजली उत्पादन का ट्रायल शुरू हो चुका है। रिंग रोड के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया भी लटकी हुई थी, अब इन प्रोजेक्ट्स को भी रफ्तार मिलेगी। वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा। विश्वकर्मा योजना के तहत टूल किट का वितरण भी जल्द शुरू हो जाएगा।
