Kanpur Ghatampur Theft: घाटमपुर में चोरों ने घर से पार किया लाखों का माल, पुलिस बोली- जल्द करेंगे खुलासा
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के नंदना चौकी क्षेत्र में चोर लगातार सक्रिय हैं। विगत रात्रि एक घर से चोरों ने चार हजार रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए है। चोरों ने इतना बेफिक्र होकर घटना को अंजाम दिया कि अपने साथ घर में रखी अलमारी भी ले गए। फिलहाल गांव से दो सौ मीटर खेत में चोर अलमारी छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है।
घाटमपुर थाना के नंदना चौकी क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी रामसेवक ने घाटमपुर थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह देर रात अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे कि देर रात घर में छत के सहारे घुसे अज्ञात चोर घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी और बक्शे को उठाकर अपने साथ ले गए।
घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में चोरों ने बक्शे और अलमारी का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे चार हजार रुपए की नगद और दो सोने की अंगूठी, दो सेट झुमकी, माला समेत लाखों के कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा था और अलमारी और बक्शे गायब थे।
जिसकी सूचना उन्होंने फोन करके पुलिस को देने के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची नंदना चौकी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
