तुम मेरे पीछे क्यों पड़ी हो..., पिटाई से आहत प्रेमिका ने पत्नी और बेटी के साथ मिलकर क्षेत्राधिकारी को पीटा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पत्नी व बेटी ने क्षेत्राधिकारी व उनकी प्रेमिका को आपत्तिजनक अवस्था में देखा था

प्रेमिका राजस्थान में है डाक्टर, फ्लाइट से अयोध्या, फिर कैब से पहुंची थी सीओ के आवास, एएसपी की रिपोर्ट में क्लीनचिट देखते हुए आईजी ने दूसरे जिले के एसपी को सौंपी जांच

राज्य ब्यूरो/ लखनऊ, अमृत विचार। बस्ती रेंज के एक जिले में तैनात क्षेत्राधिकारी के कारनामे अब चर्चा में हैं। महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थित में क्षेत्राधिकारी पति को देखने के बाद पहले तो क्षेत्राधिकारी की बेटी और पत्नी ने महिला मित्र को जमकर पीटा। कुछ देर बाद हालात ऐसे बने कि उल्टे क्षेत्राधिकारी को उनकी महिला मित्र, पत्नी और बेटी ने एक साथ पीटना शुरू कर दिया। क्षेत्राधिकारी की महिला मित्र राजस्थान में डाक्टर है। वह उस दिन फ्लाइट से अयोध्या पहुंची थी और बाद में कैब करके क्षेत्राधिकारी के पास उसके सरकारी आवास पर पहुंची थी।

दरअसल महिला मित्र क्षेत्राधिकारी से लगभग पांच वर्षों से जुड़ी हुई बताई जा रही है। जब क्षेत्राधिकारी की पत्नी आवास में नहीं रहती थी तो वह सीधे आवास पहुंच जाती थी। उस दिन भी ऐसे ही हुआ। क्षेत्राधिकारी को यह नहीं पता था कि उसकी पत्नी और बेटी अचानक आवास पर आ धमकेंगी। जब पत्नी और बेटी आवास पर पहुंची तो उन्होंने क्षेत्राधिकारी और उसकी महिला मित्र को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस दौरान पत्नी और बेटी सबसे पहले महिला मित्र पर डंडे लेकर टूट पड़ीं। 

इस दौरान क्षेत्राधिकारी बीच बचाव तो करते रहे, लेकिन उन्होंने पत्नी के रौद्र स्वरूप को देखते हुए महिला मित्र को यह बोल दिया कि तुम मेरे पीछे क्यों पड़ी हो। कब मेरा पीछा छोड़ोगी। जब देखो तब पहुंच जाती हो। इतना सुनते ही महिला मित्र आहत हो गई और वह क्षेत्राधिकारी पर ही टूट पड़ी। इस दौरान पहले से पति पर नाराज पत्नी भी क्षेत्राधिकारी को डंडे से मारने लगी। बेटी भी पिता को मारने में सहयोग करने लगी। 

उधर, कुछ देर बाद आहत महिला मित्र कोतवाली पहुंची, लेकिन मामला स्वयं के क्षेत्राधिकारी के खिलाफ होने के कारण कोतवाल ने एफआईआर दर्ज करने से हाथ खड़ा कर दिया। फिर मामला एसपी कार्यालय पहुंचा तो एसपी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जांच एडिशनल एसपी को सौंप कर स्वयं किनारे हो गए। रिपोर्ट आईजी रेंज के पास पहुंची तो उन्होंने गलत रिपोर्ट मानते हुए जांच दूसरे जनपद के एसपी को सौंप दी। हालांकि इस प्रकरण पर अधिकारी से प्रश्न पूछने पर सभी अधिकारी फोन काट दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: मदरसा संचालक मौलाना फारूक की धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या, गांव में तनाव

संबंधित समाचार