बदायूं: महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत
शुक्रवार देर शाम परिवार में कहासुनी होने पर महिला ने खाया था विषाख्त पदार्थ
बदायूं, अमृत विचार। थाना अलापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव भौनी पट्टी गौतरा निवासी अब्दुल वहीद ने अपनी बेटी खुशी का निकाह थाना अलापुर क्षेत्र के गांव इकरी निवासी वाशिद पुत्र बजरुद्दीन के साथ 5 मई 2019 को किया था। निकाह के कुछ दिनों तक तो परिवार में सबकुछ सही चला। खुशी के दो बच्चे हुए। शुक्रवार रात खुशी ने परिवार में कहासुनी होने के बाद किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसकी तबियत खराब हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया।
परिजन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज गए। जहां देर रात महिला की मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा प्रिजर्व किया गया है। थाना अलापुर के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि विषाक्त पदार्थ खाने से महिला की मौत हुई थी। परिजनों ने न तो तहरीर दी है और न ही किसी पर आरोप लगाया है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: दामाद को बचाने आई महिला की लाठी मारकर हत्या, परिवार में कोहराम...रिपोर्ट दर्ज
