Unnao: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पहुंचे मरीज, डॉक्टरों ने परीक्षण कर बांटी दवाइयां
चर्म रोग, सांस, मधुमेह, उच्च रक्त चाप, सर्दी, जुकाम, बुखार, सनबर्न के पहुंच रहे अधिक मरीज
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट में रविवार को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जहां नगर व आस पास से मरीज मेले में पहुंचे। इस दौरान मेले में मौजूद डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां दी।
बता दें राजधानी मार्ग स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में एलोपैथिक के डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान मरीजों को दवा बांटी गई। इसके अलावा डा. रश्मि वर्मा, आयुर्वेदिक डॉ. अर्चना, विमल किशोर ने भी मरीजों को परामर्श देने के साथ ही दवाइयां बांटी। वहीं अन्य डॉक्टरों ने आये मरीजों का परीक्षण किया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पीएचसी में आये मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां बांटी गई। जिसमें चर्म रोग, लीवर पेट से संबंधित, सांस, मधुमेह, उच्च रक्त चाप, खून की कमी, गर्भवती महिला, सर्दी, जुकाम, बुखार, सनबर्न के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंचे। इस दौरान अमित कुशवाहा, सिद्धार्थ बाजपेई, अवनीश मिश्रा समेत अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
