Kanpur: एक दर्जन इलाकों में रात भर गायब रही बिजली, भीषण गर्मी से लाखों लोग रहे परेशान, जागते बीती रात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी बिजली व्यवस्था काफी गड़बड़ चल रही है। लोगों को रोज रात को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश के सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। 

शहर के सदानंद नगर, राजा मार्केट, गुमटी, आवास-विकास, हंसपुरम नौबस्ता, सैनिक नगर समेत एक दर्जन क्षेत्रों में शुक्रवार पूरी रात बिजली संकट रहा। भीषण गर्मी में बिजली कटौती की वजह से इन क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को रात जागकर काटनी पड़ी। 

परेशान लोगों ने केस्को के हेल्पलाइन नंबर व एक्स अकाउंट पर शिकायत की। बाद में सैकड़ों लोग उपकेंद्र पहुंचे और केस्को कर्मचारियों को बिजली न आने की जानकारी दी, तब लाइनमैन व हेल्पर सक्रिय हुए और संबंधित क्षेत्रों में हुए फॉल्ट को ढूंढ़ने निकलने।

काफी प्रयासों के बाद जब फॉल्ट मिला तो लाइनमैनों ने उनको बनाने में पूरी रात गुजार दी। इस कारण लोगों की नींद हाराम हो गई। शनिवार को पशुपति नगर, यशोदा नगर, गोपाल नगर, केशवपुरम, बसंत विहार, कुरसावां, जरीब चौकी, पीरोड, दहेली सुजानपुर, नौबस्ता मछरिया, श्याम नगर, दर्शनपुरवा, आवास-विकास, तिलक नगर, रतनदीप, बसंत विहार समेत 60 से अधिक क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चौपट रही।

यह भी पढ़ें- Exclusive: शहर में सर्वे शुरू; जहां होंगे जितने पर्यटक, वहां मिलेगी उतनी सुविधाएं व सैर-सपाटे के इंतजाम

 

संबंधित समाचार