Kanpur News: चोरों ने काटी एटीएम मशीन, रुपये लेकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन को काटकर बदमाश रुपये लेकर फरार हो गए। सुबह लोगों के एटीएम पहुंचने पर घटना की जानकारी हो सकी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है।
फीलखाना थाना क्षेत्र में बिरहाना रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाते हुए दस हजार रुपये पार कर दिये। रविवार सुबह इलाके के लोग एटीएम से कैश निकालने पहुंचे तो दंग रह गए। एटीएम मशीन पर तोड़फोड़ के निशान देखकर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
