लखनऊ की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के बंथरा इलाके में स्थित सरोज फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के स्टोर रूम में आग लगी है। दरअसल स्टोर में प्लास्टिक के पाइप रखे थे जिनमें आग लगी है। मौके पर दमकल विभाग की टीम ने पहुँच कर आग को बढ़ने से रोका। आग बुझाने के बाद मौके पर हुए नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है। साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -जयपुर की महिला डॉक्टर ने बस्ती के सीओ सिटी सहित पत्नी-बेटी पर दर्ज कराई प्राथमिकी
