रामपुर: तलाकशुदा पति-पत्नी ने 12 साल बाद दोबारा किया निकाह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सैदनगर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में तलाकशुदा पति-पत्नी का 12 साल बाद निकाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला थाना क्षेत्र के इमरता गांव का था। गांव निवासी अफसर अली की शादी वर्ष 2004 में रामपुर से हुई थी। इसके बाद कुछ कारणों से उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया। लेकिन दोबारा निकाह होने पर पति-पत्नी बहुत खुश हैं। 

शादी के आठ साल बाद किन्हीं कारणों से पति-पत्नी का तलाक हो गया। पंचायत के दौरान चार बच्चों को भी पति-पत्नी ने आपस में बांट लिया। पत्नी अपने मायके जबकि पति अपने घर रहने लगा। बताते हैं दो दिन पहले पति-पत्नी में फिर से निकाह कर साथ रहने की ठान ली। 

आपसी सहमति के बाद शनिवार देर रात निकाह के बाद तलाकशुदा पत्नी फिर से अपने पति के घर आ गई। तलाक के 12 साल बाद हुआ निकाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढे़ं- रामपुर: मसवासी में फिर देखा गया तेंदुआ, वीडियो वायरल

 

 

संबंधित समाचार