बरेली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान आंवला में भितरघात करने वालों की रिपोर्ट बनाने की तैयारी की शुरू, आज बुलाई मंडल अध्यक्षों की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान आंवला में भितरघात करने वालों की रिपोर्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है जिसमें फीडबैक लेकर भितरघातियों को चिह्नित किया जा सकता है। रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजी जाएगी।

दो बार सांसद रहे धर्मेंद्र कश्यप इस बार आंवला में चुनाव हारने के कई कारण बताए जा रहे हैं। इसकी पार्टी समीक्षा कर रही है, सबसे प्रमुख कारण भितरघातियों की ओर से भाजपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने का माना जा रहा है। चुनाव का नतीजा आने के बाद अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी का साथ न देने और अंदरखाने नुकसान करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। 

सोमवार को पार्टी कार्यालय पर आंवला लोकसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें चुनाव के नतीजों पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में मंडल अध्यक्षों से चुनाव में भितरघात करने वालों के बारे में फीडबैक मांगा जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए लखनऊ भेजी जाएगी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में जश्न, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी की आतिशबाजी

 

संबंधित समाचार