Kanpur: लुटेरों ने महिला को गिराकर 20 मीटर तक घसीटा था...हैलट में चल रहा इलाज, पति का आरोप- डॉक्टर नहीं दे रहे ध्यान
कानपुर में लुटेरों ने महिला को गिराकर 20 मीटर तक घसीटा था

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में शनिवार देर रात एसीपी दफ्तर के पास पति और बच्चों के साथ घर लौट रही महिला को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया था। बेखौफ लुटेरों ने महिला को चलती स्कूटी से गिराकर 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा था। महिला के शरीर पर रगड़ने और चोट के एक दर्जन से अधिक निशान मिले हैं।
वारदात के दौरान महिला की भौं में उसका चश्मा टूटकर घुस गया था। जिसमें वह लहूलुहान हो गई थी। महिला का इलाज हैलट अस्पताल के रेड जोन में चल रहा है। पति का आरोप है कि डॉक्टर ठीक ढंग से इलाज नहीं कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से हैलट में पीड़िता के लिए डीसीपी ने एक दरोगा और कांस्टेबल तैनात किए हैं।
आवास विकास कल्याणपुर के रहने वाले सज्जन खान उर्फ जीतू ने बताया कि शनिवार रात बाबूपुरवा स्थित ससुराल से पत्नी सबीया खान, बेटी जेबा वारसी और हदिया को लेकर स्कूटी से लौट रहे थे। यूनिवर्सिटी पेट्रोल टंकी के पास मेट्रो स्टेशन पहुंचे ही थे कि पीछे से अपाचे सवार आए लुटेरों ने पहले पत्नी पर चेन लूटने के लिए झपट्टा मारा।
उन्होंने स्कूटी बढ़ा दी तो लुटेरों ने बाइक की स्पीड और तेज करके चेन तोड़ी ली। इससे अनियंत्रित होकर स्कूटी पलट गई। लुटेरों ने हाथ में पकड़ा बैग लूट लिया और अपनी बाइक भगा दी। वह लोग शोर मचाते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। उन लोगों ने पत्नी को करीब 20 मीटर तक दुपट्टे से सड़क पर घसीट दिया।
उनका चश्मा टूटकर उनकी भौं में घुस गया। लहूलुहान स्थिति में उन्हें हैलट लेकर पहुंचे। जहां रात में डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। पति का कहना था कि हैलट के डॉक्टर इलाज के नाम केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। इस मामले में एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र ने बताया कि सज्जन खान की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
देखे जा रहे सीसीटीवी फुटेज
पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में पूरी रात दौड़ती रहीं। रविवार सुबह से भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे। पुलिस आसपास के दुकानदारों, मेट्रो और रहने वालों से मदद ले रही है।
होश में आने पर दर्ज होंगे बयान
पुलिस अफसरों का कहना है कि चोटों के कारण महिला बेसुध है। उनकी हालत ठीक होने पर ही बयान लिए जाएंगे। कल्याणपुर पुलिस का कहना है, कि कुछ संदिग्धों को उठाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
सहमे बच्चे, पति मांग रहा न्याय
लूट की घटना के बाद सबिया खान की बेटी जेबा वारसी और हदिया सहमी हुई हैं। उन लोगों ने पुलिस को बताया था कि लुटेरे लंबे चौड़े थे। वहीं पति का कहना था कि जिन लुटेरों ने इतनी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।