पीलीभीत: दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, लापरवाह कार्यशैली पर गिरी गाज
पीलीभीत, अमृत विचार: एसपी अविनाश पांडेय ने लापरवाह सात पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसा। अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर होने पर दरोगा समेत सात को निलंबित किया है। ये सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में ही तैनात थे। निलंबित होने वालों में दरोगा दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी शाहनवाज अख्तर, जय प्रकाश, रजनीश, सिपाही शुभम कुमार, विकास कुमार, एक अन्य विकास कुमार है। एसपी के एक्शन के बाद खलबली मच गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी बेहाल, नहर में लगा रहे छलांग तो कोई फब्बारे से बुझा रहा प्यास
