आतंकी हमले वाली बस में सवार थे मेरठ के तीन सगे भाई, अस्पताल में भर्ती
मेरठ। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादियों द्वारा वाहन पर की गई गोलीबारी के बाद चालक के नियंत्रण खोने के बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। जिससे कम से कम 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने रियासी जिले के रनसू इलाके से आ रही यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया।
घायलों में मेरठ के तीन सगे भाई शामिल
घायलों में तीन सगे भाई मेरठ के हैं। मेरठ के हरपाल के बेटे पवन, तरुण और प्रदीप घटना में घायल हुए हैं। तीनों का उपचार जारी है। जिले के अफसरों का कहना है कि मेरठ के घायलों के अभी केवल नाम ही मिल पाया है। इनके पते समेत अन्य जानकारियां जुटाई जा रहीं हैं।
यह भी पढ़ें- मेरठ: सिपाही के बेटे की अपहरण के बाद हत्या...50 लाख की मांगी थी फिरौती
