मेरठ: सिपाही के बेटे की अपहरण के बाद हत्या...50 लाख की मांगी थी फिरौती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। थाना इंचौली क्षेत्र में स्थित धनपुर गांव में एक सिपाही के छह साल के बेटे की फिरौती की रकम न देने पर हत्या कर दी गई। धनपुर निवासी गोपाल यादव प्रदेश पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में सहारनपुर में तैनात है। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब आठ बजे उसका 6 वर्षीय बेटा पुनीत घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को आसपास काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले लोगों ने बच्चे का अपहरण कर लिया और पत्र भेजकर फिरौती की रकम मांगी। वहीं जब रकम नहीं मिली तो मासूम बच्चे की हत्या कर दी और लाश को गांव के ही गन्ने के खेत में फेंक दिया।

सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के कथित पत्र की जांच कराई जा रही है। उनके मुताबिक, पत्र में 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। वहीं, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली थी कि मेरठ के थाना इचौली के धनपुर गांव में 6 वर्षीय बच्चा खेलते समय गायब हो गया। परिवार ने पड़ोस की रहने वाली महिलाओं पर बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की। जिसमें पता चला कि बच्चे की अगवा करके हत्या कर दी गई है।

एसएसपी ने बताया कि वहां एक पत्र भी मिला है, जिसमें पैसे मांगने की बात लिखी थी। एसएसपी के अनुसार, पीड़ित परिवार और आरोपियों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: अस्पताल में भर्ती नवजात की मौत...सुबह जला मिला शरीर, परिजनों का हंगामा

संबंधित समाचार