मेरठ: अस्पताल में भर्ती नवजात की मौत...सुबह जला मिला शरीर, परिजनों का हंगामा
मेरठ, अमृत विचार। हापुड़ रोड स्थित एक अस्पताल में नवजात के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते नवजात की जलकर मौत हुई है। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जबकि डॉक्टर आरोपों से पीछा छुड़ाने पर लगे हुए हैं। वहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसकी अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है।
डॉक्टरों ने बच्चे को बताया था सेप्टीसीमिया
दरअसल, मेरठ में हापुड़ रोड स्थित एक अस्पताल में नवजात बच्ची को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को सेप्टीसीमिया बताया था। परिजनों का कहना है कि रात में बच्चा ठीक था, जबकि सुबह वह मृत मिला। वहीं जब बच्चे को पलट कर देखा तो उसकी पीठ जली हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और बच्चे को गोद में लिए हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। लेकिन डॉक्टर इस पूरे मामले से अपना पीछा छुड़ाते नजर आ रहे हैं।
मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
जिसके बाद परिजनों अस्पताल प्रबंधन की शिकायत सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मेरठ के जिलाधिकारी और कमिश्नर से की है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर जल्द रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भी एसीएम-2 सिविल लाइन को मेडिकल कॉलेज की टीम के साथ जांच कमेटी का सदस्य नामित करते हुए मामले की सात दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- मेरठ में खुली पहली स्ट्रीट लाइब्रेरी, रीडिंग कल्चर बढ़ाने के लिए नई पहल...50 से ज्यादा स्थान चिन्हित
