पीलीभीत: व्यापार मंडल चेयरमैन के कार्यालय से पांच लाख की चोरी, कर्मचारी पर जताया शक...छानबीन में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। व्यापार मंडल के जिला चेयरमैन के कार्यालय में मेज की दराज में रखे पांच लाख रुपये चोरी हो गए। रुपये दो दिन पहले ही लेबर को देने के लिए रखे गए थे। अब जब वह कार्यालय पहुंचे तो दराज का लॉक कटा हुआ मिला और नकदी गायब। कुछ ही देर में तमाम व्यापारी जमा हो गए।

 इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जुटाई। कार्यालय के एक कर्मचारी के खिलाफ मिली नामजद तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।

शहर की आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला चेयरमैन अनिल महेंद्रू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह ठेकेदारी करते हैं। पावर एंड पावर कंसलटेंट के नाम से उनका कार्यालय मां यशवंतरी देवी मंदिर मार्ग पर नखासा तिराहा के पास है। सात जून को पांच लाख रुपये लेवर को देने के लिए लेकर आए थे, जिन्हें दफ़्तर में ही दराज में रख दिया था। 10 जून की सुबह दस बजे वह कार्यालय पहुंचे। 

मेन गेट का लॉक खोलकर भीतर घुसे और रुपये निकालने को दराज खोलने लगे। तब देखा कि दराज का लॉक पहले से ही कटा हुआ है। चेक करने पर उसके भीतर रखे पांच लाख रुपये भी नहीं थे। जिसके बाद उनके होश उड़ गए। चोरी का शोर मचते ही कुछ ही देर में जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी, शैली शर्मा समेत काफी व्यापारी जमा मौके पर पहुंच गए।  इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। व्यापारी नेता ने अपने ही एक कर्मचारी पर चोरी का शक जताते हुए तहरीर दी। इस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  हालांकि वह घटना करने से इनकार कर रहा है। अभी जांच चल रही है। 

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: 5000 की रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, एक प्राइवेट कर्मी से भी चल रही पूछताछ...कार्रवाई की तैयारी 

 

संबंधित समाचार