श्रावस्ती: बुद्ध की तपोस्थली पर राजा सुहेलदेव विजय दिवस मनाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती में महाराजा सुहेलदेव राजभर का विजय दिवस प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव व  जिला पंचायत सदस्य  मोल्हू राजभर की अध्यक्षता में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रद्धा लोक महा थेरो श्रीलंका बुद्ध विहार तथा विशिष्ट अतिथि राम बिहारी वाजपेई प्रवक्ता जगतजीत इंटर कॉलेज रहे। मोल्हू राजभर ने कहा कि महाराज सुहेलदेव ने सदैव दबे कुचले लोगों के उत्थान में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया। प्रवक्ता राम बिहारी वाजपेई ने कहा कि उनका कहना था कि किसी भी समाज का उत्थान तभी हो सकता है, जब शत प्रतिशत साक्षरता हो। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि उनके बताए आदर्शों पर चलकर समाज व देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।मुख्य अतिथि श्रद्धा लोक  महाथेरो ने कहा कि आज हम सब जिस परिवेश में जीवन यापन कर रहे हैं, उस परिवेश को बचाने में महाराजा सुुहेलदेव का बहुत बड़ा योगदान रहा। 

प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के आदर्शों पर चलकर देश व धर्म विरोधी ताकतों से लड़ने की जरूरत है। देश के लिए सभी को एक दिशा में चलना होगा। जिससे देश तोड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। उन्होंने जीवन भर हिंदुत्व की रक्षा के लिए संघर्ष किया। सभा को रामायण प्रसाद राजभर ,प्रवीण कुमार बौद्ध आदि लोगों में भी संबोधित किया। इस अवसर पर बौद्ध भिक्षु देवानंद, बौद्भंवरानंद, कीर्ति सागर, नागलोक, अंगद उपाध्याय आदि शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तथा बौद्ध भिक्षु मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: पानी न मिलने से सूख रहे नहरों के कंठ, बेहाल हो रहे किसान

संबंधित समाचार