बाराबंकी: गांवों के विकास को मिलेगा 30 करोड़ रुपये का बजट, ग्राम पंचायतों में शुरू होंगे काम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। गांवों में विकास के लिए शासन से जल्द ही करीब 30 करोड़ का बजट मिलने वाला है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद पंचायती राज विभाग के अफसरों ने उच्चाधिकारियों के सामने बजट की बजट की मांग रख दी है। उधर पंचायती राज विभाग के मुख्यालय से बजट मंजूर होते ही गांवों में विकास कार्य भी शुरु हो जाएंगे। 

ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्ययोजना पर काम कराने के लिए हर तीन महीने में पंचायती राज विभाग के मुख्यालय से बजट की किस्त जारी की जाती है। इसमें पिछले साल ही करीब 50 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की गई थी। पिछला वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, जिस कारण नए वित्तीय वर्ष में विकाास कार्य कराने के लिए बजट जारी नहीं किया गया। अब लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और आदर्श आचार संहिता भी हटा दी गई है। 

इसके चलते ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 15वें वित्त की पहली किस्त भी जारी हाेने की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं पंचायती राज विभाग के अफसरों ने भी बजट की मांग की है जो सीधे ग्राम पंचायतों के खातों में भेजा जाएगा। वहीं चुनाव के बाद बीडीओ की देखरेख में विकास कार्यों को लेकर अपने मातहत कर्मचारियों से समीक्षा भी शुरु कर दी गई हैं। तथा गांवों में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया भी जा रहा है।

ये कराए जाएंगे विकास कार्य

गांवों में विकास कार्य कराने के लिए खड़ंजा, नाली निर्माण, पेयजल, आपूर्ति, ऑपरेशन कायाकल्प समेत अन्य कार्यों को शामिल किया गया है। ग्राम पंचायतों को मिलने वाले बजट से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर भी काम किया जाएगा।

नए वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों के लिए पंचायती राज विभाग के मुख्यालय से पहले बजट मंजूर होगा। उसी के बाद करीब 30 करोड़ के आसपास का बजट ग्राम पंचायतों को जारी होगा। आगामी दो सप्ताह में बजट मिलने की उम्मीद है.., नितेश भोंडेले,डीपीआरओ।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: उमरी और तरबगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, इटियाथोक SHO की भी गई कुर्सी, SP ने किया 10 थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल

संबंधित समाचार