बरेली: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को पीटा, भागकर बचाई जान
बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी पकड़ने के लिए मंगलवार सुबह गई यूपीसीएल की टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। एसडीओ और जेई ने भागकर जान बचाई। मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एसडीओ ने सिरौली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है, वहीं एक ग्रामीण महिला ने एक लाइनमैन पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
एसडीओ अनमोल कुमार ने बताया कि इस समय बिजली चोरी पकड़ने के लिए सुबह -सुबह चेकिंग की जा रही है। वह मंगलवार सुबह जेई हृदेश कुमार, टेक्नीशियन सचिन कुमार और लाइनमैन असलम के साथ केसरपुर गांव में चेकिंग करने पहुंचे।
पप्पू गुप्ता के घर में बिजली चोरी पाई गई, जिसकी टीम ने वीडियोग्राफी की इस पर मौजूद लोगों ने आपत्ति जताते हुए उग्र हो गए इसको लेकर गाली-गलौज करते हुए सभी हमलावर हो गए और मारपीट करने लगे जिसमें लाइनमैन असलम व टेक्नीशियन सचिन के चोटें आईं हैं। जेई और एसडीओ ने वहां से भाग कर जान बचाई।
कर्मचारी किसी तरह से छूटकर वहां से थाने पहुंचे और तहरीर देकर ग्रामीणों पर कार्रवाई की मांग की। मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग टीम के सदस्यों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक महिला ने लाइनमैन असलम पर घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
ग्रामीण पप्पू गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार साढ़े तीन बजे उनके गांव का असलम कुछ लोगों को साथ लेकर जो खुद को विद्युत निगम का कर्मचारी बता रहे थे उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस ने दोनों ओर की तहरीर लेकर घायल विद्युत कर्मचारियों को मेडिकल को भेज दिया।
वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर लव सिरोही ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है जांच की जा रही है। एसडीओ अनमोल कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की जा रही थी हमारी टीम ने वीडियोग्राफी की तो लोग मारपीट करने लगे। जिसमें हमारे दो लोगों को चोट आई हैं।
बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के हमले का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। -अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण
यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम रविंद्र कुमार ने हटाए एसडीएम नवाबगंज, अब मल्लिका को जिम्मेदारी
