कासगंज: तमंचा लहराकर डांस करते वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। युवक द्वारा तमंचा लहराकर डीजे पर डांस करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया। वीडियो संज्ञान में आने पर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद किया है।

एक युवक द्वारा बीते दिनों डीजे पर तमंचे के साथ डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया था। जब यह वीडियो एसपी अपर्णा रजत कौशिक के संज्ञान में आया, तो उन्होंने युवक की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए। युवक की पहचान करने के लिए लगी पुलिस ने सफलता प्राप्त की। युवक की पहचान छोटेलाल यादव निवासी ग्राम मझोला थाना अमांपुर के रुप में हुई। 

पहचान होते ही सीओ जाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना पुलिस ने युवक की तलाश शुरु की। मंगलवार को पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि युवक को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। यहां से उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई हुई है।

ये भी पढे़ं- कासगंज: दबंगो के अत्याचार से परेशान होकर ई रिक्शा चालक पहुंचे डीएम-एसपी के दरबार

 

 

संबंधित समाचार