सांसदों-मंत्रियों के खराब प्रदर्शन की रिपोर्ट हो रही तैयार, यूपी अध्यक्ष ने बनाई स्पेशल टीम
लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से लगातार यूपी में भाजपा को मिली हार के कारण तलाशने की कवायद में पार्टी जुटी है। इसी कड़ी में राज्य में चुनाव में हारे हुए अपने मंत्रियों और सांसदों के प्रदर्शन की रिपोर्ट भी पार्टी तैयार करेगी। सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक स्पेशल टीम बनाई है जो हार के कारणों की समीक्षा कर 15 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विषय पर जानकारियां ले चुके हैं। इस लोस चुनाव में भाजपा ने 80 लोकसभा सीटों में केवल 33 सीटों पर विजय हासिल की जबकि, 2019 के चुनाव में भाजपा ने 63 सीटों पर जीती थी। इस बार हारने वाले प्रत्याशियों में सात भाजपा सरकार के मंत्री भी शामिल थे। वहीं पार्टी के लगभग एक दर्जन उम्मीदवारों ने अपनी हार का कारण अंदरूनी भितरघात को बताया।
ये भी पढ़ें -KGMU: 1000 करोड़ की फर्नीचर, उपकरण खरीद में नियमों की अनदेखी-सतर्कता विभाग को सौंपी जांच
