श्वेता हत्याकांड: दहेज हत्या के आरोपी से करना चाहता था बेटी की शादी, इंकार पर उतारा मौत के घाट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

धानेपुर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, हत्यारोपी पिता व सौतेली मां गिरफ्तार

गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में हुई युवती की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस मृतका के पिता और उसकी सौतेली मां को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतका की शादी हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध एक युवक से करना चाह रहा था लेकिन मृतका इसके लिए तैयार नहीं थी। उसने दहेज हत्या के आरोपी के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था। इसी से नाराज होकर पिता व सौतेली मां ने श्वेता की दवा रेतकर हत्या कर दी थी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीराम पुरवा गांव की रहने वाली 21 वर्षीय श्वेता शुक्ला की सोमवार की आधी रात उसके घर में गला रेत हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतका के पिता राजेश शुक्ला ने अपने ही दो सगे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था। राजेश का कहना था की जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर उसके दोनों भाइयों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और इसी रंजिश के चलते सोमवार की रात दोनों ने उनकी बेटी बेटी श्वेता का गला रेत डाला। राजेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित किए गए दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था लेकिन जब मृतका श्वेता के ननिहाल वालों ने थाने पहुंचकर राजेश शुक्ला और उसकी पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस सकते में आ गयी।

23 - 2024-06-12T142529.881

पुलिस की फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की पड़ताल की तो कुछ ऐसे परिस्थिति जन्य साक्ष्य मिले जो राजेश शुक्ला और उसकी पत्नी के बयान से मेल नहीं खा रहे थे। इस पर पुलिस ने मृतका के नाना बृजबिहारी मिश्रा की तहरीर पर राजेश शुक्ला, सौतेली मां किरन शुक्ला व सौतेली बहन खुशी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और राजेश शुक्ला व किरन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों टूट गए और हत्या की बात कबूल कर ली। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। 

भाइयों को फंसाने की थी साजिश 
राजेश ने बेटी की हत्या कर अपने भाइयों को फंसाने की साजिश भी रची थी। राजेश का कहना था कि जमीन बंटवारे को लेकर उसका अपने भाइयों से विवाद था। इस विवाद के चलते आरोपी राजेश अपने भाइयों को हत्या के मामले में फंसाना चाहता था। इसी साजिश के तहत पहले उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या की और फिर आरोप अपने भाइयों व भतीजे पर लगा दिया। लेकिन पुलिस ने जब गहनता से मामले की विवेचना की तो राजेश और उसकी पत्नी की असलियत सामने आ गयी।

ये भी पढ़ें -अखिलेश यादव ने करहल सीट और नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, सांसद बनने के बाद PDA को करेंगे मजबूत

संबंधित समाचार